*भीषण गर्मी से मरीज परेशान : कोटा मे मंत्रियों द्वारा सरकारी अस्पताल के जूठे आश्वासित दौरे थमने का नाम नहीं ले रहे :- राखी गौतम*
कोटा दिनांक 30.5.2023 महिला काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने कोटा के सरकारी अस्पताल मे मूलभूत सुविधाओ से परेशान मरीज को मध्य नजर रखते हुए कोटा के सरकारी अस्पतालो मे राज्य मंत्रियों के जूठे आश्वासित दौरे की आलोचना कर बयान प्रेषित करते हुए कहा की कोटा मे राज्य सरकार के मंत्रियों सहित केंद्र सरकार के लोकसभा स्पीकर की उपाधि वाले पदाधिकारी निवास करते है इसी के साथ कोटा प्रवास पर रह कर दौरे करने का काम करते है फिर भी मरीजों को इतनी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है | आज कोटा के राजस्थान पत्रिका मे मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रकाशित समस्याओ जैसे कही तो मरिज के परिजन पंखी से हवा करते हुए दिख रहे है या कही दिल की बीमारी से पीड़ित गरीब मरीजों को किराए से कूलर लाकर अस्पताल मे इलाज कराना पढ़ रहा है इससे साफ नजर आता है की मंत्री केवल फोटो खिचवाने एवं खबर मे आने का कार्य कर रहे है |
गौतम ने बताया की अस्पताल मे मरीजों को खुद घर से कूलर पंखे लाने पढ़ रहे है जबकि बीते दिनों पहले खुद ऊर्जा मंत्री जी ने दौरा कर उनके कागजों मे लिखवाया था की यहाँ की क्या कमी है परंतु वो सब कहीं उनके कागजों मे ही लिखी रह गई |
मरीजों का कहना है की एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया लेकिन एसी भीषण गर्मी मे बच्ची को रखने के लिए कूलर तो दूर पंखे भी नहीं है पंखे की भी व्यवस्था घर से करनी पढ़ रही है |
सरकार से मैं प्रश्न पूछना चाहती हूं की क्या यह सरकार केवल जूठे आश्वासन देकर जनता को दोखे मे रख कर पांच साल बिताना चाहती है क्या........कब तक आम जनता मूलभूत समस्याओ के लिए परेशान होती रहेगी।