लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण की वोटिंग दो दिन बाद यानी 1 जून को होगी। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन की यात्रा के तहत कन्याकुमारी जा रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार, पहले पीएम मोदी पंजाब के होशियारपुर में एक रैली करेंगे फिर कन्याकुमारी के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचकर मेडिटेशन करेंगे। पीएम मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार, आज पहले पंजाब के होशियारपुर में एक रैली को संबोदित करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे के बाद वह कन्याकुमारी के लिए रवाना हो जाएंगे। कन्याकुमारी पहुंचकर पहले वह मां भगवती अम्मान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे जहां उन्हें दो दिन तक मेडिटेशन करना है। पीएम मोदी विवेकानंद रॉक गार्डेन में करीब 45 घंटे रहेंगे जहां उन्हें मेडिटेशन भी करना है। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार से शनिवार तक समुद्र तट पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा। निजी नौकाएं भी इस दौरान नहीं चलेंगी। दो हजार पुलिसकर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों का दल हर छोटी से छोटी चीज पर नजर रखेगा। मोदी 1 जून यानी वोटिंग के दिन वापस दिल्ली आएंगे, लेकिन उससे पहले पीएम तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा भी देखने जाएंगे। इसकी ऊंचाई 133 फीट है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं