लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. लेकिन मतदान के चरण बीतने के साथ ही कयास लगने शुरू हो गए हैं. बहस इस बात को लेकर हो रही है कि क्या बीजेपी देशभर में 400 पार का आंकड़ा छू पाएगी? जबकि कई एक्सपर्ट्स तो इससे अलग बीजेपी के लिए 272 के आंकड़ा भी पार नहीं होने का अनुमान लगा रहे हैं. सट्टा बाजार में भी हर दिन जीत-हार को लेकर भाव लगाए जा रहे हैं. जिसके चलते बाजार में उथल-पुथल मची हुई है.  फलोदी सट्टा बाजार के बाद अब मुंबई के सट्टा बाजार ने भी लोकसभा चुनावों के लिए अनुमान जाहिर कर दिया है. मुंबई सट्टा बाजार का अनुमान है कि इस चुनाव में बीजेपी की आसान जीत होगी, लेकिन 400 पार का बीजेपी का नारा मुमकिन नहीं दिख रहा. सट्टेबाजों का कहना है कि पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी के लिए संख्या अधिक थी. लेकिन तीन चरण के मतदान के बाद सट्टा बाजार में बीजेपी के लिए गिरावट का रुख देखा गया. सट्टा बाजार के मुताबिक चूरू में कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है. झुंझुनू में भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के अनुमान के साथ बाजार गर्म है. इस बीच देश की हॉट सीट में शामिल बाड़मेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के लिए खेल होता नजर आ रहा है. बाड़मेर में ना ही बीजेपी और ना ही भाटी, बल्कि कांग्रेस के लिए इस सीट पर बढ़त का दावा किया जा रहा है. यानी कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल यहां रविंद्र सिंह भाटी को मात दे सकते हैं.