दसवीं बोर्ड में देई की लक्ष्मी नागर ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को जारी दसवी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने पर सफल विद्यार्थियो ने जश्न मनाया। नैनवां उपखंड के देई कस्बे के केशवनगर निवासी मोहनलाल नागर की पुत्री लक्ष्मी नागर ने दसवी मे 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए व सभी विषयो मे डिटेक्शन प्राप्त किया। जिस पर परिवार सहित सफलता का जश्न मनाया गया। लक्ष्मी ने अपनी सफलता का श्रेय माता सुनीता नागर के सहयोग व गुरूजनो द्वारा समय समय पर मागदर्शन देने के साथ नियमित अध्ययन को दिया। नसियां कोलोनी निवासी संजय नागर के पुत्र गणेश नागर ने 95.17 प्रतिशत अंक हासिल किए। कस्बे के सोम्य शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। जिसमे गणित विषम मे शत प्रतिशत अंक हासिल किए। राजकीय सीनीयर हायर सेकेण्डरी स्कूल रेठोदा की छात्रा साक्षी धाकड पुत्री धनराज धाकड ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।