भारत में प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू की गई Fame Subsidy Scheme के तीसरे चरण को जल्‍द लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Fame-3 स्‍कीम को कब लाया जा सकता है और क्‍या इसमें Electric के साथ ही Hybrid वाहन भी शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं

 पेट्रोल और डीजल इंजन वाले वाहनों के मुकाबले Electric Vehicle को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से Fame-3 स्‍कीम को जल्‍द लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की ओर से इसे कब तक पेश किया जा सकता है और क्‍या इसमें Hybrid वाहनों को भी शामिल किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

आएगी Fame-3 Scheme

केंद्र सरकार की ओर से Electric Vehicle को बढ़ावा देने के लिए Fame-3 Scheme को जल्‍द पेश किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद अगले 100 दिनों में इस स्‍कीम को पेश किया जा सकता है। जिसमें सरकार वाहनों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का आउटले जारी कर सकती है।

कौन से वाहन होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की ओर से लाई जाने वाली फेम-3 स्‍कीम में इलेक्ट्रिक दो पहिया के साथ ही तिपहिया और सरकारी बसों को वित्‍तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक कारों और हाइब्रिड तकनीक वाली कारों को भी शामिल किया जा सकता है। लेकिन इस स्‍कीम में 15 लाख रुपये तक की कारों को ही शामिल करने की संभावना ज्‍यादा है।

फिलहाल मिल रही EMPS स्‍कीम से सब्सिडी

केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल EMPS स्‍कीम के जरिए इलेक्ट्रिक दो पहिया और तीन पहिया वाहनों पर सब्सिडी को दिया जा रहा है। इस स्‍कीम के तहत सरकार इलेक्ट्रिक दो पहिया पर अधिकतम 10-11 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है। वहीं तीन पहिया वाहनों पर करीब 50 हजार रुपये तक की सब्सिडी को दिया जा रहा है।