राजस्थान का फलौदी सट्टा बाजार देशभर में अपने चुनावी दावे को लेकर चर्चा में है। अगर इसकी भविष्यवाणी 4 जून को सच साबित हो जाती है तो राजस्‍थान से अबकी बार तीन महिलाओं का बीजेपी सांसद बनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में पहुंचना तय है। फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक, अबकी बार हो सकता है कि कांग्रेस राजस्थान में अपना खाता खोल सके लेकिन महिला सांसद नहीं दे पाएगी। पिछले दिनों फलौदी सट्टा बाजार ने जिन तीन सीटों पर महिला सांसद की जीत तय बताई है उनमें श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सीट से प्रियंका बेलान, जयपुर शहर सीट से मंजू शर्मा और राजसमंद सीट से महिमा सिंह का नाम शामिल है। खास बात है कि तीनों महिला नेता बीजेपी पार्टी से हैं। फलोदी सट्टा बाजार ने इनके भाव कम निकाले हैं। बता दें कि फलौदी सट्टा बाजार जिस उम्‍मीदवार के भाव कम बताता हैं, उसकी जीत की संभावना उतनी ही अधिक होती है। दीया कुमारी के विद्याधर नगर सीट जयपुर से विधायक बनने के बाद खाली हुई राजसमंद सीट पर भाजपा ने महिमा कुमारी को टिकट दिया है। फलोदी सट्टा बाजार ने 70-80 पैसे के भाव में महिमा कुमारी की जीत का अनुमान लगाया है वहीं कांग्रेस के दामोदर प्रसाद गुर्जर के भाव एक रुपया 20 पैसे दिए हैं। जयपुर शहर लोकसभा सीट पर बीजेपी से मंजू शर्मा मैदान में है। वे पीएम मोदी की करीबी और पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा की बेटी हैं। फलोदी सट्टा बाजार ने मंजू शर्मा की जीत के भाव 30 से 35 पैसे निकाले जबकि कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास के भाव 3 रुपए। मतलब इस सीट पर बीजेपी से मंजू शर्मा की जीत की संभावना है।