कोटा सीए ब्रांच की सिकासा कमेटी की ओर से मंगलवार को छावनी चौराहा स्थित होटल ली अमोर में सीए स्टूडेंट्स के लिये ‘सीए स्टूडेंट्स टेलेंट सर्च-2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोटा के सीए स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के लिए 4 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में पिच डेक, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी एवं एलोकेशन प्रतियोगिता सम्मलित रही। सीए प्रीतम गोस्वामी, सीए नवनीत जाजू व सीए निमिषा मेघवानी को पिच डेक प्रतियोगिता में जज बनाया गया। वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में सीए पंकज गौतम, सीए कमल गोयल एवं सीए अर्पिता पुरोहित को जज बनाया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सीए रजनी मित्तल, सीए प्रियंका पोरवाल एवं सीए नवीन कुमार तथा एलोकेशन प्रतियोगिता में सीए नुपुर मेहता, सीए साहिल बिरला एवं सीए योगेश चांडक को जज बनाया गया। पिच डेक प्रतियोगिता में आशीष नारायण स्वामी, निशिता भाटिया एवं देवांशु जैन की टीम विजेता बनी, जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता में चारुल माहेष्वरी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निशिता भाटिया व नेहा सैनी एवं एलोकेशन प्रतियोगिता में आशीष नारायण स्वामी को विजेता घोषित किया गया। विजेता रहे सभी स्टूडेंट्स कोटा सीए ब्रांच का रीजनल लेवल पर प्रतिनिधित्व करेंगे।

कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कोटा ब्रांच सिकासा चेयरमैन सीए दीपक सिंघल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीए शशांक गर्ग, सीए रोहित पाटोदी व सीए आगम अग्रवाल आदि उपस्थित थे।