नैत्रदान जागरुकता के सूत्रधार बनेगे नैत्रदानी परिवार के सदस्य
चैनराय जी का कटला निवासी, समाजसेवी और विजयवर्गीय समाज पूर्व अध्यक्ष माधव विजय की धर्मपत्नी सुमित्रा बाई का बीते दिनों आकस्मिक निधन हुआ। शाइन इंडिया फाउंडेशन ज्योति-मित्र आशा नुवाल की प्रेरणा से माधव ने सुमित्रा के नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न कराया, जो कि विजयवर्गीय समाज से बूंदी का पहला नैत्रदान है।
शोकाकुल परिवार की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में, आये हुए सभी रिश्तेदारों को शाइन इंडिया फाउंडेशन ने नेत्रदान के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुनीत कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर माधव की बेटियों उर्वशी, दिव्या, अंतिम, मोनिका और अदिति और दामाद रोहित, अर्पित, शिवम, नितेश सहित दूर-दराज से आये काफी रिश्तेदारों ने मरणोपरांत अपने नेत्रदान करवाने की इच्छा संस्था सदस्यों को बतायी। बेटी उर्वशी ने कहा कि मृत्यु के बाद भी नेत्रदान और अंगदान के माध्यम से शरीर का उचित उपयोग ही मानव जन्म को सार्थक बनाता है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम पूरे जीवन नैत्रदान के कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। माधव ने भी संस्था सदस्यों को नेत्रदान के कार्यों को सभी सामाजिक संगठनों के साथ बूंदी और आसपास के क्षेत्र में बढ़ाने का आश्वासन दिया।