गुनौर : बीती रात्रि तकरीबन 2 बजे गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया है सलेहा से 3 किलोमीटर दूर कटन मार्ग में बछरवारा सिमरी के पास गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया है कई दिनों से सलेहा श्रेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था पशु तस्करी का अवैध व्यापार सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि का फायदा उठाकर प्रतिदिन देर रात्रि अवैध की जाती थी पशु तस्करी जिसकी कई दिनों से तस्करों को पकड़ने की ताक में थे गौ माता रक्षक
धार्मिक प्रेमी धार्मिक श्राद्धा भक्ति भाव रखने धार्मिक आयोजनो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले ज्यादा तर धार्मिक आयोजन करने वाले क्षेत्र व जिले में साफ सुथरी छवि से लोकप्रियता की छाप छोड़ने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी ने अपने सहयोगियों के साथ बछरवारा सिमरी के पास गौवंश से भरे ट्रक को घेरा बंदी कर पकड़ा है जाहिर सी बात है अगर कोई पुलिस का सहयोग कर रहा है या मौके पर पुलिस मौजूद नहीं है तो किसी आम लोगों द्वारा पकड़े गए अवैध काम की सुपूर्दगी पुलिस को ही की जाएगी मगर सवाल के घेरे में है जिम्मेदार !इसके पहले भी सलेहा थाना अन्तर्गत निरंकार में बने गौसदन में निर्दयता पूर्वक गौवंश भरें थे जबकी गौसदन चालू नहीं है जिसकी सूचना प्राप्त होते ही सलेहा पुलिस के आरक्षक राजन गौतम ने मुक्त कराया था सवाल के घेरे में अब यह है इसके कुछ दिन पहले ही सोसल मीडिया में आई खबरों पशु तस्करों की खबरों को सलेहा पुलिस ने संज्ञान में नहीं लिया कुछ दिन पहले भमरहा में दिन में ही पशुओं को क्रूरता पूर्वक निर्दयता से बांधे हुए गौवंश को पशु तस्करों से मुक्त कराया था क्षेत्रीय लोगों के इकट्ठा देख कर पशु तस्कर भाग गए थे और एक मोटर साइकिल पकड़ी गई थी जिसको पुलिस के सुपुर्द लोगों ने कर दिया था इसके बावजूद तस्करों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की गई देर रात्रि में जो गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया है उस ट्रक में दो आड़ा लगाकर परतें बनाईं गई थी (मंजिल) दोनों परतों में गौवंश निर्दयता एवं क्रूरता पूर्वक गौवंश के मुंह पैर बांध कर ठूंस कर भरे थे जो भाटिया गांव से लादे गए थे एवं कटन की तरफ जा रहें थे जिसकी सूचना प्राप्त होते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी ने सहयोगियों के साथ ट्रक को पकड़ा है पन्ना पुलिस अधीक्षक महोदय से क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है की तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इसमें सम्लिपत सहयोगियों के ऊपर भी कार्यवाही करने की मांग की है ट्रक में बने दोनों मंजिलों में लगभग पचास से अधिक गौवंश की जानकारी मिली है