प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस बीच जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के बयान के बाद अब कांग्रेस हमलावर हो गई है। मंत्री ने कल सचिवालय में पानी के संकट पर कहा था कि मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, संभव नहीं। पानी तो जितना हमारे पास है, वही डिस्ट्रीब्यूट होगा। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वाह रे निकम्मी पर्ची सरकार, बिजली-पानी का मचा है हाहाकार, बालाजी बनने, फूंक मारने की करे ललकार, बन गया सर्कस, जनता ने बनाई थी सरकार। डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में बिजलीपानी का संकट बढ़ रहा है। लोग परेशान हो रहे है। लेकिन यह पर्ची की निकम्मी सरकार है। जिसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।बता दें कि जलदाय मंत्री ने कहा था कि जितना पानी हमारे पास है। उतना हम दे रहे हैं। जनता से अपील है कि वह पानी की बचत करे। जितना बीसलपुर में पानी है, जितनी हमारी कैपेसिटी है। उतना 100 परसेंट पानी जनता को दे रहे हैं। जयपुर में दे रहे हैं। चौधरी ने कहा कि भगवान से प्रार्थना करो कि जल्दी से जल्दी बारिश हो जाए। जो व्यवस्था पहले हो जानी चाहिए थी, वो नहीं हुई। इस बार ईश्वर हमारे ऊपर मेहरबान नहीं रहा।बता दें कि जयपुर और अजमेर को पानी सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध में केवल 32 प्रतिशत पानी बचा है। बीसलपुर का गेज 310 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है, कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर है। 1095 एमक्यूएम मीटर में से 356 एमक्यूएम पानी बचा है। राज्य के बड़े बांधों में 48 प्रतिशत पानी बचा है। इसके अलावा चार बड़े बांध पूरी तरह खाली है।