भीषण  गर्मी के बीच बिजली की समस्या ने लोगो की परेशानी को ओर बढा दिया है।ऐसे मे बिजली विभाग के अधिकारी को सरकार के निर्देश नही मानना भारी पड गया।डिस्काम के सचिव ने नैनवा एईएन को मुखयालय पर नही रहने की शिकायत मिलने पर निलंबित कर दिया।वही हिडोंली क्षेत्र के गांवो मे कम वोल्टेज ओर पर्याप्त बिजली नही मिलने की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने डिस्काम अधिकारियों को 5 दिनो मे व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बूंदी के नैनवा मे बिजली की समस्या को लेकर लोगों ने पोर्टल पर की थी।लोगो ने शिकायत मे बताया कि नैनवा उपखंड क्षेत्र में लगातार गर्मी के चलते लोगों के हाल बेहाल है. समय पर मेंटेनेंस नहीं होने के चलते बिजली भी नहीं मिल पा रही है।जिसके चलते आमजन विद्युत विभाग के चक्कर लगा रहा है वही अधिकारी मुखयालय पर ठहर नही रहे है।ऐसे मे समस्या का समाधान नही हो रहा है।इस बात को लेकर क्षेत्रवासियों ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अधिकारियों के दफ्तर में नहीं बैठने की शिकायत की थी।बूंदी जिला कलेक्टर व सीनियर इंजीनियर ने शिकायत की जांच करवाई ।जांच में सामने आया कि सहायक अभियंता ऑपरेशन मेंटेनेंस जमनालाल मीना मुख्यालय छोड़कर बाहर है।शिकायत की रिपोर्ट विद्युत विभाग बूंदी ने जयपुर भेजी थी।अधिकारी से मुख्यालय छोड़ने का कारण पूछा गया तो वे ठोस कारण नहीं बता पाए ।इसको लेकर डिस्काम सचिव ने एईएन को निलंबित कर दिया।

5 दिनो मे सुधारा कम वोल्टेज की समस्या 

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने हिडोंली क्षेत्र के गांवो मे कम वोल्टेज की समस्या को पांच दिनो मे सुधारने के निर्देश दिए है।नागर को कोटा से नैनवा जाते समय हिडोंली क्षेत्र के लोगो ने बिजली की समस्या बताई।इस पर मंत्री नागर ने मौके पर ही अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम 5 दिन के अंदर वोल्टेज की समस्या का समाधान कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए है।इस सबंध मे सहायक अभियंता भरत विजय ने बताया कि दो-तीन दिन में तीन ट्रांसफार्मर अलग-अलग स्थान पर रख कर कस्बे में वोल्टेज के समस्याओं को दूर करवा दिया जाएगा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, नितेश खटोड़, गिरिराज प्रसाद शर्मा, महेन्द्र गहलोत, जगदीश गोड़, भवर सैनी, महावीर योगी, लोकेश सैनी, घासी लाल सैनी, ओमप्रकाश राठौर, गोपाल सैनी, ईश्वर सैनी आदि मौजूद रहे।