लुक देखने में एकदम फंडू सा लगता है। कैसियो की मडमैन सीरीज की तीसरी पीढ़ी की घड़ी कार्बन कोर गार्ड स्ट्रक्चर के साथ पेश की जाती है। इसमें डिस्प्ले दी गई है जिसमें कई फीचर्स का संकेत मिलता है। जिनकी आगे चर्चा करेंगे। घड़ी के बैंड और केस के पीछे टीएलसी ब्रांड का लोगो है। इसमें पारंपरिक ब्लैक रेजिन केस स्टील पुशर और हार्डवेयर लाल रंग के एक्सेंट शामिल हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ग्लोबल कार निर्माता टोयोटा और वॉच बनाने वाली कंपनी कैसियो ने कुछ दिन पहले ही भारतीय मार्केट में रग्ड लुक वाली G-SHOCK MUDMAN GW-9500TLC एडिशन को लॉन्च किया था। देखने में एकदम धांसू सी लगने वाली यह वॉच ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है, जो कैंपिंग वगैरह के शौकीन हैं।

इसकी कीमत 24,995 रुपये है। लॉन्च के बाद यह वॉच हमारे पास रिव्यू के लिए आई थी और लगभग एक महीने इस्तेमाल के बाद इसके अच्छे और बुरे दोनों ही पॉइंट यहां बताने वाले हैं।