बूंदी। सरपंच आपके द्वार कार्यक्रम सहित विभिन्न नवाचारों के जरिये प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले बून्दी जिले की नैनवां तहसील के बांसी सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा ने अपने कार्यकाल के साढे चार साल के मानदेय की पूरी राशि चुनाव के समय किये गये वादो को पूरा करने के लिये पंचायत क्षेत्र के धार्मिक स्थानो के विकास मे लगाकर एक नई मिसाल पेश की है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा की इस अभिनव पहल से पंचायत क्षेत्र के अंबिका माता मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलो पर अभूतपूर्व विकास करवाते हुये श्रृद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित रहे पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर दिल्ली तक संघर्ष कर चुके सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए सदैव प्रयासरत रहे है। सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा अपने पिता पूर्व सरपंच स्वर्गीय राजमल शर्मा की प्रेरणा से अब तक क्षेत्र के 865 जरूरतमंद मोतियाबिंद रोगियों के अपने स्तर पर निशुल्क ऑपरेशन करवा चुके हैं वही पूरे पंचायत क्षेत्र में हर तरफ सीसी एवं इंटरलॉकिंग सड़क का जाल बिछा दिया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत भी ग्राम पंचायत बांसी में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। जिसके चलते सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा को जिला एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार के साथ विभिन्न मंचों पर सम्मानित भी किया जा चुका है।
सरपंच आपके द्वार कार्यक्रम से प्रदेश भर में चर्चा में आए बांसी सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा ग्राम वासियों के हर दुख दर्द में साथ खड़े नजर आते हैं। ग्राम पंचायत बांसी के आमजन भी सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा के कार्यकाल से काफी खुश है। बीते वर्षों में सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा की अगुवाई में ग्राम पंचायत बांसी ने विकास के नित नए आयाम स्थापित किए हैं। जहां पंचायत के हर परिवार को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ ही गांव में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने, ग्राम वासियों के घूमने व बच्चों के खेलने के लिए पार्कों का निर्माण कराने, आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़कों का जाल बिछाने, कीचड़ से मुक्ति दिलाने के लिए नालियों का निर्माण कराने, पर्यावरण संरक्षण के लिए सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त कर पौधारोपण, रात्रि के दौरान सुगम यातायात के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र में रोड लाइटे, युवाओं के लिए बांसी में ओपन जिम, कचरा गाड़ी द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण सहित स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न कार्य करवाए जा चुके हैं।
बांसी के ग्रामीणों को मिल रही सभी मूलभूत सुविधाएं
ग्राम पंचायत बांसी में ग्रामीणों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। यहां शत प्रतिशत घरों में शौचालय का निर्माण व पूरे गांव में इंटरलॉकिंग सीसी सड़क व नालियों का निर्माण हो चुका है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में घर घर से कचरा गाड़ी द्वारा सूखे व गीले कचरे का संग्रहण किया जा रहा है। गांव को साफ सुथरा रखने के लिए सभी चैराहों व मुख्य स्थानों पर पंचायत की ओर से कचरा पात्र लगाए गए हैं। गांव के मुख्य चैराहों पर ग्रामीणों के बैठने के लिए पंचायत की ओर से सीमेंटेड बेंचे लगवाई गई है। गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया जा चुका है। सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त कर पौधारोपण किया गया है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ग्रेडिंग प्लांट के साथ भंडारण की व्यवस्था की गई है। बांसी ग्राम पंचायत की ओर से यहां मुक्तिधाम मे विभिन्न विकास कार्य करवाए गए हैं। गांव में ग्रामीणों के घूमने व बच्चों के खेलने के लिए पांच पार्क विकसित किए गए हैं। जिनमें बच्चों के लिए झूले सहित विभिन्न उपकरण लगाए गए हैं। गांव में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी सरकारी व निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित सात विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। पशु चिकित्सालय के निर्माण के साथ ही यहां पूर्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुर्वेद चिकित्सालय भी संचालित किया जा रहा है। ग्रामीण किसानों की सुविधा के लिए गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति का संचालन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बांसी में महिला बाल विकास विभाग की ओर से तीन आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं तथा 25 लाख रुपए की लागत से नया ग्राम पंचायत भवन का निर्माण भी करवाया गया है।