टैक्स बार एसोसिएशन कोटा की ओर से शनिवार को होटल सेवन डब्लू में इनकम टैक्स एवं जीएसटी पर सेमिनार आयोजित हुई।
टैक्स बार एसोसिएशन कोटा के अध्यक्ष सीए ऋषभ मित्तल ने बताया कि सेमिनार में स्पीकर के रूप में जयपुर से सीए अनूप भाटिया ने भाग लिया।
अध्यक्ष सीए ऋषभ मित्तल ने बताया कि कोविड के बाद अचानक डीमैट अकाउंट में वृद्धि हुई है एवं लोगों में शेयर मार्केट की तरफ काफी रुझान बढ़ा है।
सीए अनूप भाटिया ने शेयर मार्केट ट्रांजैक्शंस की आयकर संबंधित जटिलताओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शेयर मार्केट ट्रांजैक्शंस को आयकर रिटर्न में दिखाना ना भूलें, नहीं तो नोटिस जारी हो सकता है।
सचिव सीए हितेश दयानी ने बताया कि जीएसटी में इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर लगातार विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसको लेकर जयपुर से सीए रंजन मेहता ने इन नोटिसों की वैधता पर परिचर्चा की। इनकम टैक्स चेयरमैन सीए अर्पित जैन, एसजीएसटी चेयरमैन एडवोकेट राजकुमार विजय, सीजीएसटी चेयरमैन सीए पुलकित बाजारी, वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट गोपाल जैन, सीए मिलिंद विजयवर्गीय, एडवोकेट ओम बड़ोदिया, सीए लोकेश माहेश्वरी व सीए गोविंद डूडी समस्त दर्जनों कर विशेषज्ञ उपस्थितथे ।