सूरत शहर में त्रिकोणीय मुकाबला है। अरविंद केजरीवाल की आप का जबरदस्त माहौल है। कांग्रेस ने भी दमदार उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं, भाजपा भी यहां दबदबा कायम रखने की पुरजोर कोशिश कर रही है। लेकिन, केंद्रीय मंत्री जरदोश पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त है। भाजपा को आप का कोई डर नहीं है
गुजरात चुनाव में औद्योगिक नगरी सूरत में आप व कांग्रेस की दमदार मौजूदगी के बीच शहर की भाजपा सांसद और रेल राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने यहां त्रिकोणीय मुकाबले की बात सिरे से खारिज कर दी है। उनका साफ कहना है कि सूरत की किसी भी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है। कुछ सीटों पर जरूर भाजपा-कांग्रेस के बीच फाइट है, लेकिन जीत भाजपा की ही होगी।