विश्वविद्यालय हरियाणा के पूर्व कुलपति तथा जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय उदयपुर के प्रोफ़ेसर डा. हेमेन्द्र चंडालिया रविवार 26 मई को कोटा में दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. लोकतंत्र बचाओ आन्दोलन समिति के अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने बताया कि समिति की व्यापक जन जागरूकता गतिविधियों की निरंतरता के क्रम में संवैधानिक लोकतंत्र और तानाशाही के खतरे विषय पर सायं 5 बजे से शोपिंग सेंटर स्थित पंजाब सभा भवन में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा जिसमे प्रो. चंडालिया मुख्य वक्ता होंगे. कार्यक्रम संयोजक यशवंत सिंह ने बताया कि इस सेमिनार में संवैधानिक मूल्यों में आस्था रखने वाले बुद्धिजीवी तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता भाग लेंगे. इससे पूर्व प्रातः 10: 30 बजे से विकल्प जन सांस्कृतिक मंच की ओर से समय संवाद तथा काव्य गोष्ठी का आयोजन बारां रोड स्थित बाल विद्यालय में किया जायेगा. संयोजक साहित्यकार महेंद्र नेह ने बताया कि प्रो. चंडालिया शिक्षाविद होने के साथ ही प्रखर व्यंग्य लेखक, कवि तथा जनपक्षधर चिन्तक हैं l