Taycan एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार है। भारतीय बाजार में कंपनी इसे कुल 5 वेरिएंट में सेल करती है। Taycan RWD और Taycan 4S में 79.2 kWh का बैटरी पैक है जबकि Taycan GTS Taycan Turbo और Taycan Turbo S में 93.4 kWh का बैटरी पैक है। Taycan एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार है। भारतीय बाजार में कंपनी इसे कुल 5 वेरिएंट में सेल करती है।

पुणे में हुए Porsche Taycan Accident की खूब चर्चा हुई है। टायकन दुनियाभर की फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। इंडिया में ये कार चुनिंदा लोगों के पास ही है, जिसमें पुणे की सुपरकार भी शामिल है। आइए, Taycan  के बारे विस्तार से जान लेते हैं। 

Porsche की पहली Electric Car

टायकन ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में पोर्श के प्रवेश को चिह्नित किया है। कंपनी की ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार Tesla Model S और Mercedes EQS AMG जैसी अन्य कारों को टक्कर देती है। 2019 में वैश्विक बाजारों में अपने शुरुआती लॉन्च के बाद से टायकन ने मजबूत प्रदर्शन किया है।

Taycan की इंडियन जर्नी  

Taycan एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार है। भारतीय बाजार में कंपनी इसे कुल 5 वेरिएंट में सेल करती है। Taycan RWD और Taycan 4S में 79.2 kWh का बैटरी पैक है, जबकि Taycan GTS, Taycan Turbo और Taycan Turbo S में 93.4 kWh का बैटरी पैक है।

Porsche Taycan की रेंज एक बार चार्ज करने पर लगभग 390 किलोमीटर है। भारतीय बाजार में ये CBU रूट से आती है और टैक्स लगने से पहले इसकी कीमत 1.61 करोड़ रुपये से 2.44 करोड़ रुपये के बीच है।