बून्दी। हिण्डोली थाना क्षेत्र के बासनी के जंगलो मे घर बनाकर निवास कर रहे वांछित अपराधी रामराज मीना को गुरूवार सुबह गिरफ्तार करने गई कोटा अनंतपुरा थाने की पुलिस टीम पर आरोपी ने परिवारजनो की मदद से हमला कर दिया जिसके बाद आरोपी परिवार सहित मौके से पुलिसकर्मी की बाइक लेकर फरार हो गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा अनंतपुरा थाने की टीम गुरूवार सुबह भामाशाह मंडी से एक ट्रक को मय जींस के खुर्दबुर्द करने से जुड़े मामले मे एक वर्ष पुराने दर्ज मुकदमा नंबर 132/23 मे वांछित आरोपी रामराज मीणा को हिण्डोली पुलिस से इमदाद लेकर गिरफ्तार करने पहूंची थी। पुलिस कोई कार्यवाही करती इससे पहले ही आरोपी व उसके परिवारजनो को इसकी भनक लग गई और आरोपी ने परिवारजनो के साथ मिलकर पुलिस पर पहले तो पथराव किया और तलवार से हमला कर चार राउंड फायरिग कर दी। इस दौरान मौका पाकर आरोपी परिवार सहित हिण्डोली पुलिस के एक कान्सटेबल की बाइक लेकर जंगल की और फरार हो गया। इस दौरान अनंतपुरा थाने का एक हेड कान्सटेबल नरपत सिंह हाथ मे चोट आने से गंभीर घायल हो गया जिसका हिण्डोली अस्पताल मे उपचार करवाया गया। पुलिस टीम पर हमले की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, हिण्डोली वृताधिकारी, हिण्डोली, बसोली, दबलाना थानाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पुहंचे और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने वांछित अपराधी रामराज मीना के खिलाफ राजकार्य मे बाधा, और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। वही आरोपी ने सिवायचक भूमि पर कब्जा कर रखा था इस पर कार्यवाही के लिये पुलिस ने सबंधित विभाग को सूचना दी है। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान आरोपी की तीन ट्रेक्टर ट्रॉली, जेसीबी को भी जप्त किया हैं।