भरतपुर में कुम्हेर उपखंड के गांव पेंगोर में माता चामुंडा के मंदिर पर 36 कौम की पंचायत हुई. पंचायत भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के विवाद पर हुई. पंचायत में लोगों ने निर्णय लिया कि जल्द ही एक बड़ी पंचायत होगी. विवाद का समाधान निकाला जाएगा. इसके बाद 51 सदस्यों की कमेटी ने पूर्व राज परिवार के सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह से मुलाकात की. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह से पंचायत में हुई वार्ता के बारे में बताया. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने 51 सदस्यों की कमेटी से 24 मई को कोर्ट के फैसला आने तक धैर्य बनाकर के रखने के लिए कहा. कुम्हेर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह मेहरावर ने बताया कि पूर्व राज्य परिवार में चल रहे पारिवारिक विवाद पर पंचायत हुई. प्रताप सिंह मेहरावर ने कहा कि इस पंचायत में लोगों ने अपने-अपने विचार रखे. पंचायत में कहा कि महाराज विश्वेंद्र सिंह सभी समाज की नाक हैं. उनके साथ अन्याय होगा तो वह सहन नहीं किया जाएगा. बच्चा-बच्चा जाट समाज का पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ है. हालांकि, पंचायत में शामिल लोगों ने फैसला किया है की इस विवाद को सुलझाने के लिए आने वाले दिनों में एक बड़ी पंचायत होगी. पंचायत में 51 सदस्यों की कमेटी बनाई गई. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने 24 मई तक कोर्ट का फैसला आने तक लोगों से धैर्य बनाने की बात कही है. कुछ लोगों ने पंचायत में कहा कि यह राजघराने की प्रतिष्ठा और मान सम्मान की बात है. पूर्व राज परिवार के विवाद पर आम लोगों में भी दर्द है. क्योंकि, भरतपुर पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह एक समाज के नहीं बल्कि, 36 कौम के मुखिया हैं. मुखिया के साथ जिस तरह का अत्याचार और अन्याय हो रहा है वह सहन नहीं किया जाएगा.  आगामी दिनों में एक महापंचायत का आयोजन करके इस विवाद को सुलझाने के प्रयास किए जाएंगे.