राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के विभिन्न राज्यों में धुंआधार चुनावी दौरे जारी हैं। शर्मा फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवास करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट अपील कर रहे हैं।सोमवार को जहां मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बंसुरी स्वराज के समर्थन में सार्वजनिक सभा की, वहीं आज उनका पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत और दिल्ली दक्षिण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में रोड शो करने का कार्यक्रम है।जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार सीएम भजनलाल आज शाम 5 बजे पश्चिम दिल्ली के गांव नानाखेड़ी चौक पहुंचेंगे, जहां वे भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत के समर्थन में रोड शो करेंगे। इसके बाद वे रात साढ़े 8 बजे दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में संजय कॉलोनी पहुंचेंगे जहां देर रात तक वे उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में रोड शो करेंगे। दिल्ली में प्रचार करने के दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की लोकसभा की सातों सीटें तो जीतेंगे हम ही, लेकिन आने वाले समय में दिल्ली में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी।वहीं दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के नाटक को जान गई है। एक तरफ पंजाब में वे कांग्रेस से लड़ रहे हैं, वहीं दिल्ली और हरियाणा में दोस्ती निभा रहे हैं। जब केजरीवाल सत्ता में आए थे, तो गरीबी हटाओ का नारा दे रहे थे। लेकिन अब वो खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और जमानत पर बाहर है।