फोन में गेम खेलने के शौकीन हैं तो इनफिनिक्स का अपकमिंग Infinix GT 20 Pro 5G फोन आपके लिए ही है। कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए आज यानी 21 मई 2024 को दोपहर 12 बजे इस फोन को लॉन्च कर रही है। इस गेमिंग फोन को खरीदने के साथ 5499 रुपये की जीटी गेमिंट किट भी मिलेगी। गेमिंग किट फ्री में ऑफर की जा रही है
फोन में गेम खेलने के शौकीन हैं तो इनफिनिक्स का अपकमिंग Infinix GT 20 Pro 5G फोन आपके लिए ही है।
कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए आज यानी 21 मई 2024 को दोपहर 12 बजे इस फोन को लॉन्च कर रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है।
फोन के साथ फ्री मिलेगी गेमिंग किट
इस गेमिंग फोन को खरीदने के साथ 5499 रुपये की जीटी गेमिंट किट भी मिलेगी। इस गेमिंग किट के लिए अगल से पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। यह फोन के साथ फ्री में ऑफर की जा रही है।
कहां से खरीदें फोन
Infinix GT 20 Pro 5G फोन को फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकेगा। इनफिनिक्स के इस फोन को 28 मई 2024 को पहली सेल में खरीदा जा सकेगा।
फोन को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन Mecha Orange, Mecha Silver और Mecha Blue में खरीद सकेंगे।