रिपोर्ट के मुताबिक इसमें स्विफ्ट की तरह ही क्लैमशेल बोनट के साथ हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स जैसे कंपोनेंट्स समान होंगे। बड़ा बदलाव बंपर और ग्रिल के रूप में देखने को मिलेगा। नई डिजायर में अलॉय व्हील अधिक प्रीमियम दिखते हैं और डिजायर को सनरूफ के साथ भी देखा गया है। परीक्षण के दौरान इसके अलावा ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है।
मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट को कई बदलावों के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा गया है और कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। अब ऑटो मेकर ने एक नए लॉन्च को लेकर संकेत देना शुरू कर दिया है। जो कि New Dzire सेडान की ओर इशारा करता है। इसके लॉन्च से पहले कुछ स्पाई शॉट सामने आए हैं।
जहां से गाड़ी के बारे में कई नई जानकारी मिलती है। अपकमिंग सब 4मीटर सेडान को लेकर कई रिपोर्ट में अन्य जानकारी भी सामने आ चुकी हैं।
2024 Maruti Dzire के सामने आए रेंडर्स
मारुति सुजुकी के लिए डिजायर सेडान की जर्नी काफी शानदार रही है और अब कंपनी ने इसे आगे भी बरकरार रखने की प्लानिंग कर ली है। आगामी सब 4 मीटर सेडान सबसे नई चौथी पीढ़ी की मारुति सुजुकी डिजायर होगी, जो हाल ही में लॉन्च हुई चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट पर आधारित है। नई डिजायर में कई चीजें नई स्विफ्ट से मिलती-जुलती रहेंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें स्विफ्ट की तरह ही क्लैमशेल बोनट के साथ हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स जैसे कंपोनेंट्स समान होंगे। बड़ा बदलाव बंपर और ग्रिल के रूप में देखने को मिलेगा। नई डिजायर में अलॉय व्हील अधिक प्रीमियम दिखते हैं और डिजायर को सनरूफ के साथ भी देखा गया है। परीक्षण के दौरान इसके अलावा ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है।
नया Z12E इंजन
गाड़ी में संभावित रूप से मारुति स्विफ्ट के समान ही 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले, रियर एसी वेन्ट्स, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल मिलेंगे। इसमें नया Z12E 1.2L 3 सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 80 बीएचपी की शक्ति और 112 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसको 5MT या 5AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। मारुति सुजुकी नई डिजायर के साथ स्विफ्ट के 25 किलोमीटर प्रति लीटर की तुलना में थोड़ी अधिक फ्यूल एफिशिएंसी का दावा कर सकती है।