सुल्तानपुर. अखिल भारतीय श्री धाकड युवा संघ के तत्वावधान में श्री धरणीधर मन्दिर मांडकला नगर फोर्ट के लिए विशाल वाहन यात्रा 9 सितंबर सोमवार को सुबह 8 बजे रवाना होगी। जिसमें मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रहेंगे। यात्रा को लेकर श्री धाकड युवा संघ की बैठक अध्यक्ष महेश धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें मुख्य रूप से यात्रा की तैयारियो पर चर्चा की गई । इस मौके पर बताया कि सुंदर झाँकिया व डीजे के साथ विशाल वाहन यात्रा 9 सितंबर को नगरफोर्ट के लिए रवाना होगी। इस मौके पर बैठक मे युवा संघ के बालमुकुंद बांक्या,सियाराम मेहराना, राधाकिशन खेरुला,मायाराम मेहराना,मनोज सारोला,सुरेश रीछाहेडी,राजाराम किशोरपुर,अमन किशोरपुरा आदि मौजूद थे।
श्री धरणीधर मन्दिर मांडकला के लिए विशाल वाहन यात्रा 9 सितंबर को,अखिल भारतीय श्री धाकड़ युवा संघ की बैठक हुई संपन्न।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_c14923d5915bc4ece1623d34364de68a.jpg)