राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीटों पर मतदान के बाद अब सबकी निगाह परिणाम पर है. इस बीच कांग्रेस के गलियारों में बदलाव की बयार की चर्चाएं हैं. लोकसभा चुनाव के ठीक बाद ब्लॉक से लेकर जिला और प्रदेश स्तर पर प्राइज और पनिशमेंट का दौर शुरू होने की प्रबल संभावनाएं हैं. इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने छंटनी करने और सूची बनाने का काम भी शुरू कर दिया है. इसके तहत विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों को प्रमोशन मिल सकता है. जबकि निष्क्रिय पदाधिकारियों और पार्टी लाइन से हटकर काम करने वाले पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं पर गाज भी गिरने की संभावना है. लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल और पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करने वालों के साथ ही निष्क्रिय पदाधिकारियों की भी सूची बनाई जा रही है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में निष्क्रिय रहे नेताओं की भी कुंडली प्रदेश कार्यालय तक पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि फिलहाल 50 ब्लॉक अध्यक्ष, 400 मंडल अध्यक्ष और 70 से अधिक प्रदेश पदाधिकारियों के नाम इस सूची में हैं. इसके अलावा कुछ पूर्व विधायकों पर भी गाज गिर सकती है. दरअसल, पार्टी की ओर से सभी पदाधिकारियों को चुनाव में जुटने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन कई नेताओं ने लोकसभा चुनाव से दूरी बनाए रखी. ऐसे में कई पदाधिकारियों के खिलाफ निष्क्रियता और भितरघात की शिकायत प्रदेश नेतृत्व तक पहुंची है. शिकायत के बाद प्रदेश नेतृत्व ने संबंधित पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी गतिविधियों की जानकारी मांगी थी. विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई थी. अब लोकसभा चुनाव के बाद स्थानीय निकाय और पंचायतीराज चुनावों के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है. ऐसे में सक्रिय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने की रणनीति पर भी विचार किया जा रहा है. ताकि स्थानीय निकाय और पंचायतीराज चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर किया जा सके. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ललित तूनवाल का कहना है कि काम करने वालों और काम नहीं करने वालों की निरंतर समीक्षा होती रहती है. जो अच्छा काम कर रहे हैं. उन्हें रिवार्ड देने की सोच रहती है. इसके तहत मंडल से लेकर ब्लॉक, जिला और प्रदेश कार्यकारिणी में अच्छा काम करने वालों और निष्क्रिय पदाधिकारियों की रिपोर्ट सक्षम स्तर पर भेजी जाएगी. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम किया है. उनका भी डाटा जुटाया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. राजस्थान में दूसरे चरण में 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. इनमें सिरोही-जालोर और बाड़मेर-जैसलमेर की सीट भी शामिल थी. मतदान के तुरंत बाद प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव बालेंदु सिंह शेखावत और पूर्व विधायक अमीन खान को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. बताया गया कि सिरोही-जालोर से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने बालेंदु सिंह शेखावत और बाड़मेर-जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने अमीन खान के खिलाफ शिकायत दी थी. ऐसे में दोनों को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया.
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
મંકીપોક્સના વધતા જતા કેસ, જાણો શું છે લક્ષણો અને કેવી રીતે અટકાવી શકાય
દેશમાં મંકીપોક્સના કેસ વધી રહ્યા છે. અત્યાર સુધીમાં 4 કેસ નોંધાયા છે, જેમાં ત્રણ કેરળ અને એક...
स्वामी निगमानंदजी महाराज यांची तृतीय पुण्यतिथी.
रायमोहा/ प्रतिनिधी : शिरुर तालुक्यात श्री क्षेत्र मत्यसेंद्रगडचे ब्रम्हलिन गुरूवर्य स्वामी...
ಬೆಂಗಳೂರು ದಕ್ಷಿಣ ಲೋಕಸಭಾ ಕ್ಷೇತ್ರದ ಸ್ವತಂತ್ರ ಅಭ್ಯರ್ಥಿ ಡಾ. ಹರೀಶ್ ಗೌಡ ಅವರು ಇಂದು ಪ್ರಣಾಳಿಕೆ ಬಿಡುಗಡೆ ಮಾಡಿದರು.
ಏಪ್ರಿಲ್ 6, 2024
ಬೆಂಗಳೂರು ದಕ್ಷಿಣ ಲೋಕಸಭಾ ಕ್ಷೇತ್ರದಿಂದ ಸ್ವತಂತ್ರ ಅಭ್ಯರ್ಥಿಯಾಗಿ ಡಾ. ಹರೀಶ್ ಗೌಡ ಅವರು...
মৰাণ নগৰ পৰিচ্ছন্নতা অভিযান
মৰাণ নগৰ পৰিচ্ছন্নতা অভিযান
લાઠી અને દામનગર ના ગ્રામ્ય વિસ્તારોમાંથી ૬ જેટલા નશા ખોરોને પોલીસે ઝડપી લીધા
લાઠી અને દામનગર ના ગ્રામ્ય વિસ્તારોમાંથી ૬ જેટલા નશા ખોરોને પોલીસે ઝડપી લીધા