मएसएमए के तहत शनिवार को चिकित्सा विभाग ने जिलेभर में विशेष अभियान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन कर गर्भवतियों की प्रसव पूर्व सेहत जांची। चिकित्सा संस्थानों पर पहुंची सैंकड़ों गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांचे की, उन्हें परामर्श व दवाईयां दी गई। सीएमएचओ डॉ जगदीश कुमार सोनी ने बताया कि अभियान में गर्भवतियों की ब्लड, यूरीन टेस्ट, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर सहित अन्य जांचे निःशुल्क की गई। इस दौरान संभावित जटिल व उच्च जोखिम प्रसव वाली कई गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर विशेष सावधानियां रखने की हिदायत दी। साथ ही शिशुओं के स्तनपान, पोषण व टीकाकरण के बारे में बताया। पोष्टिक आयरयुक्त आहार, मिलेट्स लेने की सलाह दी गई। आरसीएचओ डॉ रमेश कारगवाल ने शहर के तीन अस्पताल यूपीएचसी (आयुष्मान आरोग्य मंदिर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) गोविंदनगर, तलवंडी और केशवपुरा की विजिट कर गर्भवतियों से सेवाओं के बारे में फीडबेक लिया। अस्पताल प्रभारियों को निर्देश दिए कि हर माह की 9, 18 व 27 तारीख को आयोजित होने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पतालों के कोल्ड पॉइंट चेक कर टीकों की स्थिति भी जांची।