नमाना कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मैं अध्ययनरत महेश प्रजापत ने 95.60% अंक प्राप्त कर गांव व विद्यालय का नाम किया रोशन।
छात्र के पिता मिट्टी के बर्तन बनाते हैं व माता नरेगा में कार्य करती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष मथुरिया ने बताया बूंदी जिले के विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एक कुम्हार का बेटा महेश प्रजापत में टॉप किया है। आर्ट्स स्ट्रीम में छात्र महेश को 95. 60% अंक मिले।
छात्र ने अपना सक्सेस मंत्र माता-पिता वह गुरुजनों का मार्गदर्शन वह नियमित अध्ययन बताया है।
छात्र रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता था।
छात्र महेश प्रजापत का सपना आईपीएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना है।
नमाना महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरीश चौहान ने बातचीत में बताया कि छात्र के पिता मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य व माता नरेगा में कार्य करती थी, इतनी भीष्म परिस्थितियों के बावजूद भी माता पिता ने बच्चों की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।
विद्यालय के अध्यापको ने भी बताया कि छात्र शुरू से ही पढ़ने में होनहार था ।
दसवीं बोर्ड में भी उसे 90% अंक और गणित में 100 अंक मिले थे।
छात्र ने विद्यालय के साथ-साथ गांव का भी नाम किया रोशन।