नई दिल्ली। छठे चरण के तहत दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होने वाली है। चुनाव आयोग की ओर से 85 साल से अधिक की उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए घर से मतदान (होम वोटिंग) की व्यवस्था शुरू की गई है।होम वोटिंग के तहत आज (18 मई) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में वोटिंग की। चुनाव आयोग से शुरू की गई होम वोटिंग सुविधा 24 मई तक जारी रहेगी।
Lok Sabha Election: डॉ. मनमोहन सिंह, मुरली मनोहर जोशी समेत इन नेताओं ने की वोटिंग, बुजुर्गों के लिए चुनाव आयोग ने की खास व्यवस्था

