कोटा। कोटा मंडल के धुंआखेडी और भवानीमंडी के स्टेशनों के बीच चलती ट्रेन में एक महिला यात्री से लूट का मामला सामने आया है। लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। लुटेरे से संघर्ष में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का इलाज भवानीमंडी सरकारी अस्पताल में करवाया गया है। मामले की जांच शामगढ़ जीआरपी कर रही है। पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश जिला उज्जैन नागदा ग्राम बिरला निवासी सुमन राजपूत (38) पत्नी ओम सिंह आगरा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (01919) में सफर कर रही थी। सुमन विकलांग कोच में सवार थी। यह कोच लगभग खाली था। सुबह करीब 6:30 बजे कोच में बैठे एक बदमाश युवक ने सुमन से लूटपाट शुरू कर दी। बदमाश ने सुमन का पर्स छीन लिया। इसके बाद बदमाश ने सुमन के कान के टॉप्स छिनने की कोशिश की। टॉप्स बचाने के लिए सुमन बदमाश युवक से भिड़ गई। दोनों में काफी देर तक संघर्ष चला। इस दौरान बदमाश ने चुनरी से सुमन का गला घोंटने की भी कोशिश की। अपना बचाव करते हुए सुमन ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। पकड़ में आने से बचने के लिए बदमाश ने कोच में लगे अग्निशमन यंत्र से सुमन के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। इस वार से सुमन के सिर पर गंभीर चोट लगी। सुमन के सर से तेजी से खून बहने लगा। इसके बाद सुमन की पकड़ ढीली पड़ते ही बदमाश ने भागने की कोशिश की। मौका मिलते ही मदद के लिए सुमन ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। चेन पुलिंग के बाद रफ्तार धीमी होते ही बदमाश ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। करीब 6.40 बजे भवानीमंडी स्टेशन के पास पहुंचकर ट्रेन रुक गई।

आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल

चेन पुलिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ को सुमन लहुलुहान हालत में मिली। इसके बाद आरपीएफ ने महिला को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां सुमन ने आरपीएफ को बताया कि उसके पर्स में आठ हजार पांच सौ रुपए थे। सुमन ने बताया कि वह फतेहपुर सीकरी से नागदा जा रही थी।

शामगढ़ में दी रिपोर्ट 

भवानीमंडी में इलाज के बाद आरपीएफ ने सुमन को शामगढ़ स्टेशन पहुंचाया। यहां सुमन ने देर शाम घटना की रिपोर्ट दर्ज करावाई। इसके बाद सूचना पर शामगढ़ पहुंचे परिजन सुमन को अपने साथ ले गए।

कोटा से बैठा बदमाश

यह ट्रेन कोटा से रवाना होकर सीधी नागदा स्टेशन रूकती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कोच में महिला को अकेली देखकर यह बदमाश कोटा से ही ट्रेन में बैठा हो सकता है। अगर बदमाश पीछे के कहीं स्टेशन से ट्रेन में बैठा होता तो रात में ही लूटपाट कर लेता। लूट के लिए बदमाश दिन होने का इंतजार नहीं करता। इस बदमाश की उम्र करीब 20-22 वर्ष की बताई जा रही है। लम्बाई करीब 5 फीट 5 इंच और रंग सांवला है। चेहरे पर दाढ़ी नहीं केवल हल्की मूछे थी। बदमाश हल्के भूरे रंग की पैंट-शर्ट और चप्पल पहने था।