दीवार मे छेद कर सोने चांदी के ज़ेवर सहित नगदी ले उड़े चोर,चोरो की दस्तक से ग्रामीणों मे दहशत
हिंडोली
हिण्डोली के दबलना थाना क्षेत्र के बोरखंडी गाँव मे बीती रात चोरो ने एक घर मे दीवार मे छेद करके सोने चांदी के ज़ेवर सहित नगदी ले उड़े सुबह ज़ब घरवाले उठे ज़ब उनको को मालूम चला पीड़ित जितेंद्र कुमावत ने बताया की घर के सभी सदस्य सो रहे थे तभी आधी रात को चोर खेत के रास्ते से आए मकान के पीछे की दीवार मे छेद करके बक्से मे रखे 2 तोले सोने की बजन्ति, आधा किलो चांदी की पायजेब,चांदी की बिच्छूड़िया सहित मजदूरी से मिले करीब एक लाख रूपये लेकर फरार हो गए सुचना पर दबलाना पुलिस भी मोके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी जुटाई और चोरो की तलाश मे जुट गई