उत्तर प्रदेश समेत देश के 12 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत 27 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।UP में तेज हवाओं के साथ बिजली भी गिर सकती है। राज्य सरकार ने NDRF, SDRF और फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट पर रखा है।मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन में मानसून पूरी तरह से लौट जाएगा। यहां तेज गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। ग्वालियर में रविवार को तापमान 36.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को पूरे प्रदेश में तेज धूप खिल सकती है। इससे उमस का असर देखने को मिलेगा। अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।उधर, राजस्थान में मानसून की विदाई हो चुकी है। गंगानगर में रविवार को तापमान 38.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बीकानेर संभाग के 3 जिलों में कल बारिश के आसार हैं।