राजस्थान और गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश के अमेठी में करणी सेना ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. करणी सेना अमेठी में स्मृति ईरानी को हरवाने के लिए बीजेपी के प्रचार में जुट गई है. करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने इसके लिए अमेठी के शादीपुर गांव में महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में उन्होंने सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर राजपूतों का सम्मान न करने का आरोप भी लगाया है. दरअसल, श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के निशाने पर अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी हैं. उन्होंने कसम खाई है कि कुछ भी हो जाए, इस बार बीजेपी को यहां से जीतने नहीं देंगे. महिपाल सिंह मकराना की अमेठी में मौजदूगी है, वहीं राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी अमेठी के चुनाव में प्रभारी हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी है कि बीजेपी को हराने के लिए अशोक गहलोत करणी सेना वालों को अपने साथ लेकर पहुंच गए हैं. महिपाल सिंह मकराना अब खुलकर बीजेपी की खिलाफत कर रहे हैं. उनका आरोप है कि बीजेपी की सरकार राजपूतों को साइड लाइन करने का काम कर रही है.
करणी सेना ने बीजेपी के खिलाफ एक बार फिर खोल दिया है मोर्चा,अब यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी को हराने के लिए मैदान में उतरी
