राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मतदान खत्म के बाद अब नतीजों का इंतजार है. पिछले महीने 26 अप्रैल को वोटिंग खत्म होने के बाद 4 जून तक को ही चुनावी परिणाम पता चलेगा. लेकिन राजस्थान में इसे लेकर अभी से चर्चाएं हो रही है कि बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेगी. दिलचस्प बात यह है कि मिशन-25 का दावा करने वाली बीजेपी भी अब मान रही है कि सीटों में कटौती हो सकती है. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान आया है. डोटासरा ने बयान दिया है कि राजस्थान में बीजेपी 7 सीटों तक सिमट कर रह जाएगी. डोटासरा ने कहा, "राजस्थान में 13-18 INDIA गठबंधन की सीटें आएंगी. 5-7 सीटें बीजेपी को मिलेंगी. बीजेपी और आरएसएस के लोग कह रहे हैं कि 400 पार चाहिए. ये बार-बार कह रहे हैं कि आरक्षण की व्यवस्था की समीक्षा हम दोबारा करेंगे."  इससे पहले बीजेपी के नेताओं के भी रिजल्ट के संबंध में बयान सामने आ चुके हैं. केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह ने इस बात को स्वीकारा था कि सीटें कम हो सकती है. वहीं, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी बयान दे चुके हैं कि राजस्थान में 2-3 सीटों पर कड़ी टक्कर है.