राजस्थान में मौसम में उतार चढ़ाव देखने का मिल रहा है. पिछले सप्ताह में बारिश के बाद अब फिर से गर्मी देखने को मिल रही है. मंगलवार को प्रदेश में फलोदी सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 44.2 डिग्री तक पहुंच गया. इसके अलावा राजधानी जयपुर में तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक आंधी बारिश की गतिविधियां 15 मई से कम होंगी तथा बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन दर्ज होने की संभावना है. 16 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 2-4 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग में 15-16 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने, हीटवेव/लू चलने की प्रबल संभावना है. 17-18 मई को पश्चिम राजस्थान में तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है. अजमेर 40.4, भीलवाड़ा 39.8, अलवर 42.0, जयपुर 40.6, सीकर 40.0, कोटा 40.9, बाड़मेर 41.2, जैसलमेर 42.9, जोधपुर 40.4, बीकानेर 41.0, चूरू 41.8,  श्रीगंगानगर 42.0, माउंट आबू 25.4, डूंगरपुर 40.3, जालौर 40.4, सिरोही 39.6, करौली 42.0 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं