boAt Airdopes 800 भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन्हें डॉल्बी एटमॉस के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें 40 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है यह बॉट हियरेबल ऐप सपोर्ट और अडैप्टिव EQ मोड को सपोर्ट करते हैं। इनमें मल्टीप्वाइंट कनेक्शन और टच कंट्रोल भी दिए गए हैं। इन्हें चार कलर ऑप्शन में अमेजन और फ्लिपकार्ट से लिया जा सकेगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली घरेलू कंपनी boAt ने सस्ती कीमत में TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। boAt Airdopes 800 के नाम से लॉन्च किए गए लेटेस्ट बड्स डॉल्बी एटमॉस की सुविधा के साथ आते हैं।
यह बड्स कंपनी के पॉपुलर Airdopes लाइनअप का हिस्सा हैं। इसमें जो फीचर्स दिए गए हैं वह इस प्राइस रेंज में बहुत कम बड्स में दिए जाते हैं। यहां इनकी कीमत और स्पेक्स के बारे में जान रहे हैं।
boAt Airdopes 800 के स्पेसिफिकेशन
बॉट के लेटेस्ट एयरडॉप्स 800 डॉल्बी एटमॉस की सुविधा के साथ उन्नत ऑडियो एक्सपीरियंस देने का काम करते हैं। इनमें 10एमएम के टाइटेनियम ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है।
ये बॉट सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया है। बीस्ट मोड में ये 50एमएस तक लो लेटेंसी को सपोर्ट करते हैं।
यह तकनीक गेमर्स के लिए शानदार साबित होगी। कंपनी दावा करती है कि इन्हें सिंगल चार्जिंग में 40 घंटे का बैकअप देने में सक्षम हैं।
यह बॉट हियरेबल ऐप सपोर्ट और अडैप्टिव EQ मोड को सपोर्ट करती है। इनमें मल्टीप्वाइंट कनेक्शन और टच कंट्रोल भी दिए गए हैं।