राजस्थान प्रशासनिक सेवा की 2018 बैच की आरएएस अधिकारी हरबिंदर ढिल्लों सिंह ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी बूंदी का पदभार ग्रहण कर लिया।
श्रीमती हरिबिंदर ढिल्लों सिंह इससे पहले उपखंड अधिकारी तालेडा, उपविभागीय अधिकारी दीगोद (कोटा), उप आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, उपखंड अधिकारी केशोरायपाटन, उपखंड अधिकारी झालावाड व उपखंड अधिकारी असनावर के के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं।