Poco F6 5G के लॉन्च की जानकारी पोको इंडिया के एक्स हैंडल पर दी गई है। इस फोन को Redmi Turbo 3 के रिब्रांड वर्जन के तौर पर लाया जा रहा है। इस फोन को पिछले महीने ही चाइना में लॉन्च किया गया था। फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का पावरफुल चिपसेट दिया जाता है। यह 23 मई को लॉन्च होगा।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
स्मार्टफोन मेकर पोको 23 मई को भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इसके लिए एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट नई दिल्ली में 4.30 बजे शुरू होगा।
कंपनी ने ये भी कन्फर्म कर दिया है कि फोन को लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। आइए इस फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जान लेते हैं।
जल्द लॉन्च होगा फोन
Poco F6 5G के लॉन्च की जानकारी पोको इंडिया के एक्स हैंडल पर दी गई है। इस फोन को Redmi Turbo 3 के रिब्रांड वर्जन के तौर पर लाया जा रहा है। इस फोन को पिछले महीने ही चाइना में लॉन्च किया गया था। फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का पावरफुल चिपसेट दिया जाता है।
Poco F6 5G स्पेसिफिकेशन (संभावित)
चुंकि, फोन रेडमी टर्बो 3 का रिब्रांड वर्जन है तो इसके बहुत से स्पेसिफिकेशन पहले से ही पता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा।
फोन में 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 1.5K OLED डिस्प्ले दी जाती है।
इसमें 50MP का Sony LYT 600 सेंसर दिया जाएगा, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
इसमें 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी और फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करेगा