राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा सवाई माधोपुर के दौरे पर थे. इस दौरान किरोड़ी बाबा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान किरोड़ी बाबा को हॉस्पिटल में कई तरह की अव्यवस्थाएं मिली. जिसके बाद तो बाबा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. बाबा ने हॉस्पिटल के पीएमओ और डॉक्टर्स को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि अस्पताल में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के वार्डों, दवा-वितरण काउंटर, पर्ची काउंटर और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में किरोड़ीलाल मीणा ने देखा कि वार्डों में भीषण गर्मी में भी पंखे, कूलर और एसी बंद पड़े थे. इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही किरोड़ी ने गर्मी के मौसम में बंद पड़े कूलर. एसी और पंखों को जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए