सुल्तानपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में वरुण गांधी का टिकट कट गया। वरुण गांधी ने पहली बार 2009 में पीलीभीत सीट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद साल 2014 में उन्हें सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ा था।वहीं, साल 2019 में उन्होंने पीलीभीत से चुनाव लड़ा था तीनों बार उन्होंने जीत दर्ज की। इस बार बेटे को टिकट न मिलने पर उनकी मां और मेनका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी वरुण गांधी मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं, शायद इसलिए उन्हें भाजपा ने उम्मीदवार नहीं बनाया।

वरुण गांधी को उम्मीदवार बनाना चाहिए था: मेनका गांधी

मेनका गांधी ने आगे कहा कि वरुण चाहते हैं कि वो सुल्तानपुर आकर उनके लिए प्रचार करें लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट पर सात चरण के आम चुनाव के छठे दौर में 25 मई को मतदान होगा। पीलीभीत में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था।

जब ये पूछा गया कि क्या इस बार भी पीलीभीत से वरुण गांधी को उम्मीदवार बनाना चाहिए था तो उन्होंने कहा कि हां उन्होंने पीलीभीत से उम्मीदवार बनाना चाहिए था, लेकिन पार्टी का जो फैसला है वो है।