रविंद्र भाटी ने एक बार फिर से जोरदार बयान दिया है और कहा कि वो डरने वाले नही हैं ...रूकने वाले भी नहीं है और ना ही हार मानने वाले हैं ....जनता के लिए लड़ाई लड़ते हुए अगर मुकदमे होंगे तो फिर उनसे रविंद्र भाटी डरने वाला नहीं है ...अगर लाठियां पड़ी तो रविंद्र भाटी पीछे हटने वाला नहीं है ...अगर जेल भी जाना पड़ा तो भी रविंद्र भाटी घबराने वाला नहीं है ....क्योंकि जो नेता काम करता है ...उसी पर कार्रवाई होती है ....वरना बहुत से ऐसे नेता हैं जो चुनाव में नजर आते हैं ....और फिर गायब हो जाते हैं ....रविंद्र भाटी ने बात करते हुए कहा कि दरअसल रविंद्र भाटी करणी सेना के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे ...वहां उन्होने ये बयान दिया और राजपूत समाज में रविंद्र भाटी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं ….क्योंकि वो ना सिर्फ राजपूत समाज की उभरती हुई आवाज हैं ….बल्कि राजपूत समाज की आस भी है ….यही वजह है कि युवा उनके साथ लगातार जुड़ रहे हैं ...वहीं रविंद्र सिंह भाटी ने अमीन खान की भी जमकर तारीफ की और कहा कि अमीन खान ने हिम्मतवाला काम किया है …...और कार्रवाई से डरे बिना समर्थन दिया ...वहीं हरीश चौधरी के आरोपों पर जवाब देेत हुए रविंद्र भाटी ने कहा कि इसका जवाब जनता अपने आप 4 जून को दे देगी ...मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं है …..