लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी रविंद्र सिंह भाटी लगातार जनसंपर्क कर रहे है .और साथ ही इस जनसंपर्क के माध्यम से भाटी आमजन की समस्याएं जानने के लिए लोगों से मुलाकात भी कर रहे है .इस बीच लगातार उनके मीडिया में दिये गए बयान भी चर्चाओं में बने हुए है .

वही मीडिया से बातचीत के दौरान रविंद्र सिंह भाटी ने बडा बयान दिया है .भाटी का कहना है कि यह चुनाव रविंद्र सिंह भाटी ने नहीं लड़ा ,बल्कि ये चुनाव तो बाड़मेर जैसलमेंर की जनता ने लड़ा है .वही रविंद्र सिंह भाटी का कहना है कि वो ये चुनाव निश्चिंत तौर पर जीतेंगे.निर्दलीय प्रत्याशी का कहना है कि इस बार जाति समीकरण से हटकर बुजुर्ग, युवा और महिलाओं ने वोट किया है. मैं जिससे भी मिलता हूं उनके हाथ में सेब का निशान होता ही है.अब 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद अगर भाटी क्या बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के साथ जाएंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये निर्णय जैसलमेर-बाड़मेर-बालोतरा की जनता पर छोड़ता हूं. जो आदेश जनता का होगा और जो जनता के लिए सही रहेगा वो करूंगा.