राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों विभिन्न राज्यों के चुनावी दौरे पर हैं। इसी क्रम में वे गुरुवार को आंध्र प्रदेश प्रवास पर रहे। चुनावी दौरे के बीच उन्होंने यहां देव दर्शनका मौक़ा नहीं छोड़ा।मुख्यमंत्री ने पूरे परिवार सहित आंध्र प्रदेश के तिरुमला की पवित्र पहाड़ियों पर स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचकर यहां स्थापित संपूर्ण ब्रह्मांड के स्वामी भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन पूजन किए। मुख्यमंत्री ने इस देव दर्शनकी कुछ तस्वीरें अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा की हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

तस्वीरों में मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में सपरिवार नज़र आ रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दक्षिण भारत दौरे पर पहुंचे सीएम भजन लाल शर्मा का दक्षिण भारतीय वेशभूषा में दिखना सबसे ख़ास है। उन्होंने रेशमी धोती और अंगवस्त्र धारण किया हुआ है। वे पहली बार इस अंदाज़ में देखे गए हैं।तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तस्वीरें साझा करने के साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने कहा, ‘भगवान वेंकटेश्वर जी की कृपा दृष्टि समस्त प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे, सभी का कल्याण हो, मंगल हो, मेरी यही कामना है।