मोटोरोला ने भारत में अपने दो नए इयरबड्स को लॉन्च किया है। जिसे Moto Buds और Moto Buds + नाम दिया गया है। आुको बताते चले कि इन डिवाइस को भारत से पहले यूरोप में पेश किया जा चुका है। इन डिवाइस को हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन डायनेमिक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और ट्रिपल माइक सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मोटोरोला ने अपने कस्टमर्स के लिए दो नए ईयरबड्स मोटो बड्स और मोटो बड्स+ को भारत में लॉन्च कर दिया हैं। ये दोनों ही ट्रू वायरलेस इयरफोन है , जिन्हें अप्रैल में यूरोप में पेश क किया गया था। इनमें हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन, डायनेमिक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट, ट्रिपल माइक सिस्टम और वॉटर-रिपेलेंट डिजाइन की सुविधा है।
इस इयरफोन को मोटो बड्स एप्लिकेशन के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता हैं। कंपनी का दावा है कि मोटो बड्स+ में 'साउंड बाय बोस' को भी पेश किया जा रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Moto Buds और Buds+ की कीमत
- कीमत की बात करें तो भारत में मोटो बड्स की कीमत 4,999 है । वहीं मोटो बड्स+ की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है।
- Moto Buds पर कस्टमर्स को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये की तत्काल छूट मिलती है, जिसके बाद इस बड की कीमत 3,999 रह जाती है।
- Moto Buds को तीन पैनटोन-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन- कोरल पीच, ग्लेशियर ब्लू और स्टारलाइट ब्लू में किया गया है। जल्द ही इसे चौथे कीवी ग्रीन विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
- मोटो बड्स+ को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर आपको 2,000 रुपये की तत्काल छूट, जिससे प्रभावी कीमत 7,999 रुपये तक कम हो जाती है। इसे बीच सैंड और फॉरेस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।