दिग्गज टेक निर्माता कंपनी Qualcomm ने लैपटॉप के लिए एंट्री लेवल चिप लॉन्च किया है। कंपनी का यह प्रोसेसर Snapdragon X Plus नाम से पेश किया गया है। इस प्रोसेसर में 10-कोर Oryon CPU दिया है जिसकी टॉप स्पीड 3.4 GHz पर क्लॉक की गई है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप की परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के साथ बैटरी लाइफ भी बेहतर करता है।

Qualcomm ने लैपटॉप के लिए अपना लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon X Plus पेश कर दिया है। क्वालकॉम के इस चिपसेट को लेकर काफी पहले से खबरें सामने आ रही थी। कंपनी इससे पहले लैपटॉप के लिए Snapdragon X Elite प्रोसेसर लॉन्च कर चुकी है।

Snapdragon X Plus चिप में 10-कोर Oryon CPU है, जिसकी स्पीड 3.4 GHz पर क्लॉक की गई है। इसके साथ ही यह 64GB तक रैम के साथ 135 GB/s बैंडविर्थ सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह चिपसेट 45 TOPS NPU सपोर्ट करता है। Qualcomm का दावा है कि यह लैपटॉप के लिए दुनिया का सबसे फास्ट NPU है। यह चिप लैपटॉप की परफॉर्मेंस इम्प्रूव करने के साथ-साथ बैटरी लाइट को बेहतर करने के साथ ऑन-डिवाइस एआई कैपेबिलिटीज भी बेहतर करता है।

Snapdragon X Plus ऑफर करेगा On-Device AI कैपेबिलिटीज

Qualcomm ने बताया कि कई सारे ऐप्स Snapdragon X Plus को सपोर्ट करती हैं। इनमें Visual Studio Code (कोड जेनरेटर), Audacity (म्युजिक जेनरेटर), OBS Studio (लाइव कैप्शन) के साथ सभी ऑन-डिवाइस एआई फीचर हैं, जो फंशनैलिटी को इन्हेंस करेंगे।

Snapdragon X Plus: कैसी होगी परफॉर्मेंस

Snapdragon X Plus प्रोसेसर के साथ आने वाले लैपटॉप इस साल के मध्य तक लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह अपने कॉम्पेटीटर्स के मुकाबले X Plus चिप 37 प्रतिशत फास्त होगा। इसके साथ ही 54 प्रतिशत कम पावर यूज करेगा। यह चिप LPDDR5x मैमोरी, 42MB कैशे सपोर्ट के साथ आता है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है।