भारतीय बाजार में कई कंपनियों की ओर से कई तरह के सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स के साथ वाहनों को ऑफर किया जाता है। इनमें से कुछ निर्माता Premium Hatchback को भी ऑफर करते हैं। मारुति से लेकर Tata तक किस तरह के फीचर्स के साथ किस कीमत पर कौन सी प्रीमियम हैचबैक कार को ऑफर करती हैं। आइए जानते हैं।
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी, Tata Motors के साथ ही कई कंपनियों की ओर से Premium Hatchback कारों को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किस तरह के फीचर्स और कीमत पर किस प्रीमियम हैचबैक को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है।
Maruti Baleno
मारुति की ओर से प्रीमियम हैचबैक के तौर पर बलेनो को ऑफर किया जाता है। कंपनी की यह कार युवाओं को काफी पसंद आती है। इसमें कंपनी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है। पेट्रोल के अलावा इसमें सीएनजी का विकल्प भी दिया जाता है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल टोन इंटीरियर, एंटी पिंच विंडो, 60:40 स्प्ल्टि सीट्स, छह एयरबैग, ईएसपी, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 22.86 सेमी स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स को दिया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 6.66 लाख रुपये से हो जाती है।
Tata Altroz
टाटा मोटर्स की ओर से इस सेगमेंट में अल्ट्रोज को ऑफर किया जाता है। कंपनी की यह प्रीमियम हैचबैक कार सेफ्टी के मामले में फाइव स्टार स्कोर हासिल कर चुकी है। इसमें कंपनी 1.2 लीटर के इंजन में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के विकल्प को देती है। इसमें सनरूफ, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 90 डिग्री ओपनिंग डोर, रियर एसी वेंट, ईएसपी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हाइट एडजस्टेबल सीटबेल्ट, एबीएस, ईबीडी, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 6.65 लाख रुपये से हो जाती है।
Hyundai i20
हुंडई भी इस सेगमेंट में अपनी i20 को ऑफर करती है। कंपनी की इस गाड़ी में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, 26 सेफ्टी फीचर्स और 60 से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टिड फीचर्स को दिया जाता है। इसमें वायरलैस चार्जर, एंबिएंट लाइट्स, सनरूफ, 26.03 सेमी इंंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, की-लैस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड्स, रियर एसी वेंट, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।