एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 2k माइक्रो कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसके साइज और रिफ्रेश रेट की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा गया है कि इसमें शाओमी 14 की तुलना में डिस्प्ले काफी बेहतर होगी। शाओमी 15 प्रो में पेरिस्कोप कैमरा दिया जाएगा। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलेगी। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

टेक कंपनी शाओमी कथित तौर पर इन दिनों Xiaomi 15 सीरीज पर काम कर रही है। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ लाए जाने की बात चल रही है। इस सीरीज में शाओमी 15 और शाओमी 15 प्रो मॉडल शामिल हो सकते हैं।

लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी कई सर्टिफिकेशन्स पर सामने आ चुकी है। अब फोन की डिस्प्ले डिटेल सामने आई है। आइए इसकी संभावित खूबियों के बारे में जान लेते हैं।

Xiaomi 15 Pro की डिस्प्ले

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 2k माइक्रो कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसकी साइज और रिफ्रेश रेट की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा गया है कि शाओमी 14 की तुलना में डिस्प्ले काफी बेहतर होगी। शाओमी 14 प्रो में पेरिस्कोप कैमरा दिया जाएगा।

बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलेगी। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा मैक्रो क्षमताओं के साथ दिया जाएगा।

यह भी कहा गया है कि इसके कैमरे का अपर्चर शाओमी 14 के अपर्चर से बेहतर हो जाएगा। Xiaomi 15 सीरीज दुनिया की पहली ऐसी सीरीज होगी। जिसमें Snapdragon 8 Gen 4 SoC का इस्तेमाल परफॉर्मेंस के लिए किया जाएगा। यह चिपसेट 3nm तकनीक पर काम करता है।