देश की सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से May महीने में एरिना डीलरशिप में उपलब्ध कारों पर हजारों रुपये के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार को खरीदने पर कितना कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।
May 2024 में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो मारुति सुजुकी एरिना की कई कारों पर कंपनी की ओर से डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार पर कितना डिस्काउंट कंपनी की ओर से ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
ऑल्टो के10
मारुति की ओर से Alto K-10 पर May 2024 में अधिकतम 63100 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी ऑल्टो के10 पर 45 हजार रुपये का कन्ज्यूमर ऑफर, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और अतिरिक्त बेनिफिट के तौर पर 3100 रुपये के ऑफर दे रही है।
एस प्रेसो
मारुति की S-Presso कार पर भी May 2024 में अधिकतम 58100 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। May महीने में 40 हजार रुपये के कन्ज्यूमर ऑफर के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है।
सेलेरियो
Celerio पर मारुति May महीने में अधिकतम 58100 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। सेलेरियो पर May महीने में 40 हजार रुपये के कन्ज्यूमर ऑफर के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है।
वैगन आर
कंपनी की ओर से Wagon R पर भी अधिकतम 61 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वैगन आर पर भी सेलेरियो की तरह ही May महीने में 40 हजार रुपये के कन्ज्यूमर ऑफर के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है।
स्विफ्ट
कंपनी की Swift कार को युवाओं के बीच काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कार पर भी May महीने में 38100 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इस कार पर May महीने में 20 हजार रुपये के कन्ज्यूमर ऑफर के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है।