सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन

नैनवा नगर पालिका में स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर सफाई मित्रो एवं कर्मचारियो का स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम "सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सफाई मित्रो के स्वास्थ्य का परीक्षण बी.पी,शुगर इत्यादि की जॉच की

गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका उपाध्यक्ष आबिद हुसैन द्वारा किया गया एवं नगर पालिका के कर्मचारियो एवं सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के गोपाल लाल सैनी (नर्सिग ऑफिसर) एवं श्रीमती गीता गुर्जर (ए.एन.एम) द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक महावीर सैनी, कार्यवाहक जमादार घनश्याम जमादार, स्वच्छ भारत मिशन के एमआईएस इंजीनियर राहुल जैन सहित नगरपालिका के कर्मचारी एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे। शिविर में 85 सफाई मित्रो एवं कर्मचारियो ने भाग लिया

 ।