आज चारभुजा में मुक्तिधाम के पीछे एवं प्लांट साइट रोड के किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया चारभुजा मुक्तिधाम एवं पर्यावरण समिति के अध्यक्ष गिरधारी पारेता एवं महामंत्री जे सी माली ने बताया कि आज प्लांट रोड़ पर अणुशक्ति उपभोक्ता भंडार की उपाध्यक्ष हसीना बी एवं के डी दीक्षित द्वारा पौधरोपण किया गया इसके पश्चात डी के व्यास संदीप लाड ने भी पौधरोपण किया आज अलग अलग प्रकार के 50 छायादार पेड़ लगाए गए एवं सभी गड्डो में मिट्टी भरने का कार्य समिति के सदस्यों द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में गोदरेज शोरूम की ओनर तरुणा लोहार एवं भगीरथ लोहार ने सपरिवार मुक्तिधाम के पीछे पौधरोपण किया गोदरेज शोरूम की ओनर की तरफ से समिति को 51 ट्री गार्ड देने की भी घोषणा की गई कार्यक्रम में समिति के पी पी भारद्वाज जे सी माली गिरधारी पारेता राम गोपाल नागर एस आर वाघडे उपस्तिथ रहे