आजकल के लाइफस्टाइल में लोग सेहत से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है हाई यूरिक एसिड का लेवल जो शरीर में कई दिक्कतें पैदा करता है। इसमें होने वाला दर्द और सूजन गठिया जैसी बीमारी का भी रूप ले लेता है। आइए जानते हैं 4 ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें डाइट में शामिल करके आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
चुकंदर
अगर आप भी हाई यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे हैं, तो जान लें कि चुकंदर के सेवन से भी आप लाभ पा सकते हैं। विटामिन्स, विटामिन्स और कार्बोहाइड्रेट जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर इस चुकंदर में किडनी के फिल्टर की क्षमता बढ़ाने की काबिलियत होती है। अगर आपको यह पसंद नहीं है तो इसे सेब या अनार के साथ मिलाकर भी खा सकते हैं।
कॉफी पिएं
यूरिक एसिड के मरीजों के लिए कॉफी भी काफी बढ़िया मानी जाती है, इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड को नियंत्रण में लाने में मदद करते हैं। किडनी की सही फंक्शनिंग में भी कॉफी का सेवन फायदेमंद माना जाता है।
पपीता
हाई यूरिक एसिड की स्थिति में पपीते का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। बता दें, कि इसमें 'पपैन' नामक प्रोटियोलिटिक एंजाइम पाया जाता है, जो एंटी-इंफ्लेमेटरी होने के कारण शरीर को क्षारीय अवस्था में रखता है। साथ ही, प्रोटीन पचाने में भी काफी मददगार माना जाता है, जिससे रक्त में यूरिक एसिड के निर्माण को रोकने में मदद मिलती है।
संतरे का जूस
हाई यूरिक एसिड की समस्या में संतरे का जूस भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। बता दें, इसमें मौजूद गुण यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करते हैं और इसे खाने से किडनी समेत शरीर के कई अंगों को बड़े फायदे मिलते हैं।
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।