बेंगलुरु। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने महिलाओं के कथित यौन शोषण के मामले में लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया है। इस मामले को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि कथित अश्लील विडियो केस को लेकर हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना सहित किसी को भी बचाने का कोई सवाल ही नहीं है और विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करके कानून के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वह मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।
एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं प्रज्वल रेवन्ना
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कुछ वीडियो क्लिप पिछले कुछ दिनों में हासन में प्रसारित किए गए थे। रेवन्ना (33) हासन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।